नैनीताल: उत्तराखण्ड में नैनीताल जनपद से एक दुःखद सूचना आयी है। जहाँ जंगल में घास काट रही एक महिला पर तीन भालुओं ने हमला किया। महिला का नाम खष्टी देवी बताया जा रहा है। महिला को घायल अवस्था में बी डी पाण्डे अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल से किलबरी कुंजखडक मार्ग में सौड़ गांव के जंगल में घास काटने गई महिला पर भालू ने पीछे से हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि वहां तीन भालू थे। 37 वर्षीय खष्टी देवी को भालू घसीटते हुए ले गया। प्रत्यक्षदर्शी नीरज के अनुसार सवेरे 9:30 बजे हुई इस घटना में खष्टी देवी को भालू घसीटते हुए ले जा रहा था। यह देख उसके साथ वहां मौजूद चार अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर तीनों भालू भाग गए। प्रत्यक्षदर्शी नीरज ने बताया कि तीनों भालू वयस्क थे और हुलिए से हिमालयन बेयर प्रतीत हो रहे थे।
महिला के कान, गले और पीठ पर पंजों से निशान है, जिन्हें स्टिचिंग कर महिला को एडमिट किया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी की तरफ से त्वरित सहायता के रूप में महिला के परिजनों को दस हजार रुपये मुवावजे की धनराशि दी गई। वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और क्षेत्र में गश्त का आश्वासन दिया है।
Related posts:
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- दुःखद: घास काटने गयी महिला की खाई में गिरने से हुई मौत
- उत्तराखंड: भालू के हमले में किशोरी घायल
- उत्तराखंड में ये हस्तियां की जाएगी तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित
- ग्राफिक एरा में डीजे एक्सॉन व जैरी का धमाल, जिंदगी में कामयाबी पाने के लिए सपने देखना बहुत जरूरी- डॉ० घनशाला
- हरित कौशल विकास कार्यक्रम रोजगार के अवसर पैदा करता है- अरुण रावत