मिसालः गोली लगने से घायल होने के बावजूद अफसर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान भी कराया

मिसालः गोली लगने से घायल होने के बावजूद अफसर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान भी कराया

Republice Day 2023: डोईवाला शुगर मिल में बड़ा हादसा, गोली लगने के बाद भी अधिकारी ने किया ध्वजारोहण

डोईवाला: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण से पहले एक सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई। घटना शुगर मिल की बताई जा रही हैं। गोली लगने से शुगर मिल के अधिशासी निदेशक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह घायल हो गए।

प्राप्त सूचना के अनुसार घटना के बाद शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुगर मिल में ध्वजारोहण के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा है। मीडिया सूत्र के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षाकर्मी से ध्वजारोहण से पूर्व ही गोली चल गई। जिसके 312 बोर के छर्रे निकलकर अधिशासी निदेशक के पेट में लगे लेकिन घटना होने के बावजूद भी उन्होंने ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्रगान के पश्चात संविधान की शपथ भी दिलाई। इसके बाद अधिक खून बहने व दर्द बढ़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया है।

अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में जांच बैठाई गई है। साथ ही घटना की कुछ वीडियो भी सामने आई है। जिनके संबंध में जांच की जा रही है। लापरवाही बरतने पर सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email