देहरादून, 10 फरवरी। क्रेडिट कार्ड से होने वाले फ्रॉड रोकने वाली तकनीक पर शोध के लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने अमित गुप्ता को पीएचडी की उपाधि प्रदान की।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के शिक्षक अमित गुप्ता ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी का पता लगाने और वर्गीकरण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर शोध किया। उन्होंने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एम. सी. लोहनी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, देहरादून कैंपस के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के शिक्षक डॉ0 महेश मनचंदा के निर्देशन में यह शोध किया।
अमित ने विभिन्न क्रेडिट कार्ड से किए गए 80,000 से ज्यादा लेनदेनों का सूक्ष्मता से अध्ययन करके एक तकनीक विकसित की है जिसके जरिए कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड से होने वाले लेनदेन के वास्तविक या फर्जी होने का तुरंत पता लगा सकेगा। इस तकनीक का उपयोग लेनदेन के बाद ही किया जा सकता है लेकिन इसके जरिए बैंकों को तुरंत क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड होने की जानकारी मिल जाएगी। अमित की विकसित की हुई हाइब्रिड कन्वॉल्यूशन न्यूट्रल नेटवर्क तकनीक भी फ्रॉड पकाने और उपयोगकर्ताओं की वित्तीय सुरक्षा में इजाफा करेगी।
तैयबा यूनिवर्सिटी सऊदी में कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के डॉ. जुबैर खान ने एक्सटर्नल एक्सपर्ट के तौर पर यह परीक्षा ली। इस मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर डॉ. आर. गौरी, डॉ. नीरज धीमान, डॉ. सात्विक वत्स, डॉ. विक्रांत शर्मा, डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव और डॉ. राज किशोर बिष्ट भी मौजूद रहे।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- क्या आपका आधार कार्ड मान्य होगा या नहीं, पढ़िए UIDAI की जानकारी
- एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिये राशन कार्ड रखना जरूरी नहीं : गोयल
- ग्राफिक एरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सतत विकास में अनुसंधान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत
- ग्राफिक एरा ने विदेशों में उच्च शिक्षा के रास्ते भी खोले,किसानों की मदद को पहाड़ों पर केंद्र खोलेंगे
- गांवों में अलख जगाने पहुंचा ग्राफिक एरा पेंडुला गांव में सिखाये संचारी रोगों से बचाव के तरीके