Top Banner Top Banner
क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड डिटेक्ट करने की तकनीक पर अमित को पीएचडी

क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड डिटेक्ट करने की तकनीक पर अमित को पीएचडी

देहरादून, 10 फरवरी। क्रेडिट कार्ड से होने वाले फ्रॉड रोकने वाली तकनीक पर शोध के लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने अमित गुप्ता को पीएचडी की उपाधि प्रदान की।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के शिक्षक अमित गुप्ता ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी का पता लगाने और वर्गीकरण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर शोध किया। उन्होंने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एम. सी. लोहनी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, देहरादून कैंपस के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के शिक्षक डॉ0 महेश मनचंदा के निर्देशन में यह शोध किया।

अमित ने विभिन्न क्रेडिट कार्ड से किए गए 80,000 से ज्यादा लेनदेनों का सूक्ष्मता से अध्ययन करके एक तकनीक विकसित की है जिसके जरिए कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड से होने वाले लेनदेन के वास्तविक या फर्जी होने का तुरंत पता लगा सकेगा। इस तकनीक का उपयोग लेनदेन के बाद ही किया जा सकता है लेकिन इसके जरिए बैंकों को तुरंत क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड होने की जानकारी मिल जाएगी। अमित की विकसित की हुई हाइब्रिड कन्वॉल्यूशन न्यूट्रल नेटवर्क तकनीक भी फ्रॉड पकाने और उपयोगकर्ताओं की वित्तीय सुरक्षा में इजाफा करेगी।

तैयबा यूनिवर्सिटी सऊदी में कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के डॉ. जुबैर खान ने एक्सटर्नल एक्सपर्ट के तौर पर यह परीक्षा ली। इस मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर डॉ. आर. गौरी, डॉ. नीरज धीमान, डॉ. सात्विक वत्स, डॉ. विक्रांत शर्मा, डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव और डॉ. राज किशोर बिष्ट भी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email