Top Banner Top Banner
12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ, छात्र सीखेंगे स्वरोजगार के गुर

12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ, छात्र सीखेंगे स्वरोजगार के गुर

हल्द्वानी- 29 फरवरी। मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के “देवभूमि उद्यमिता केन्द्र” के तत्वावधान में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP)” का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. एस. बनकोटी एवं ईडीआईटी की ओर से विषय विशेषज्ञ के रूप में आये डॉ० संजीव भटनागर प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम समन्वयक प्रो० प्रेम प्रकाश द्वारा EDP कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी एवं प्रतिभागियों को आगामी दिवसों में किस प्रकार से छात्र/छात्राओं में उद्यमिता विकास किया जायेगा पर जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफलता की  शुभकामनाओं दी गई। साथ भविष्य की कठिनाइयों के दृष्टिगत आय के साधनों के गुर सीखने हेतु आयोजित कार्यशाला का भरपूर उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सर‌कार द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रायोजित किये जाने संबंधी महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से आजीविका के साधन प्राप्त किये जा सकते हैं।

कार्यक्रम के सत्र में डॉ० संजीव भटनागर द्वारा समस्त प्रतिभागियों को उद्यमिता की मूलभूत जानकारी एवं सफल उद्यमी के मूल गुणों  के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने हल्द्वानी क्षेत्र के सफल उद्यमियों की सफलता की कहानियाँ सुनाते हुए छात्र- छात्राओं को समझाया कि सफलता हेतु मात्र मेहनत एक अच्छा विचार अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में आगामी दिवसों में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों पर व्याख्यान दिये जाने है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email