जामणीखाल: राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत के 15 मेधावी छात्र छात्राएं लाभान्वित हुए हैं। योजना के अंतर्गत कला एवं विज्ञान संकाय के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
स्नातक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमश 18 हज़ार,12 हजार एवं 9 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई। साथ ही स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को क्रमशः 30 हजार,18 हजार एवं 12 हजार रुपए की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी गई।
योजना के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से महाविद्यालय के 15 छात्र-छात्राओं को 6 माह के लिए 2 लाख 34 हजार की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई।
Related posts:
- ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के विधार्थियो को मिली छात्रवृत्ति
- राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी के 15 छात्र छात्राओं को मिली मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति
- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना से बदलेगी प्रदेश में शिक्षा की तस्वीर, धामी कैबिनेट में लगी मुहर
- भ्रष्टाचार: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला, 53 फीसदी संस्थान फर्जी, CBI करेगी जांच
- उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने का फैसला किया
- उतराखंड में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार छात्राओं को मिलेगी मुफ्त साइकिल