Top Banner Top Banner
यहाँ पानी का बिल अप्रैल से घटकर आधा होगा

यहाँ पानी का बिल अप्रैल से घटकर आधा होगा

देहरादून: देहरादून के नत्थनपुर में जल संस्थान की विश्व बैंक की पेयजल योजना से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं को अप्रैल माह से नए मीटर कनेक्शन की रीडिंग के अनुसार बिल भेजे जाएंगे। न्यूनतम बिल हर दो माह का चार सौ दस रुपये में सिमट जाएगा। अभी तक यहां पर उपभोक्ताओं को चार माह का पानी का बिल 1515 रुपये दिया जा रहा है, यह बिल अब घटकर चार माह का 820 रुपये हो जाएगा। जल संस्थान द्वारा नत्थनपुर क्षेत्र के वार्ड 94 और 95 में पेयजल योजना का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। यहां करीब नौ हजार मीटर लगाए गए हैं। अप्रैल माह से नए मीटर कनेक्शन की रीडिंग से दो माह के बिल आने शुरू हो जाएंगे।

प्रत्येक कनेक्शन पर दो माह का न्यूनतम बिल 410 रुपये तय किया गया है। ईई राजेश कुमार निर्वाल ने बताया कि उपभोक्ताओं की मार्च तक की रीडिंग नोट कर अप्रैल से मीटर रीडिंग के बिल जारी किए जाएंगे। हजारों उपभोक्ताओं को नई बिलिंग सिस्टम से फायदा होगा।

ज्यादा खपत पर बढ़ेगा बिल : जल संस्थान के एई अनूप सेमवाल ने बताया कि न्यूनतम 410 रुपये के बिल पर उपभोक्ताओं को अधिकतम 40 हजार लीटर पानी दिया जाएगा। 40 हजार लीटर के बाद उपभोक्ता द्वारा प्रति एक हजार लीटर पानी उपभोग करने पर 14 रुपये की दर से बिल बढ़ता जाएगा। जल संस्थान ने विश्व बैंक की अर्द्ध नगरीय पेयजल योजना के तहत ऋषिकेश के गुमानीवाला में मीटर आधारित बिल भेजना शुरू किया है। जिसमें उपभोक्ताओं का अधिकतम बिल 500 रुपये तक आ रहा है। बिल में नब्बे प्रतिशत उपभोक्ताओं के बिल 500 रुपये के भीतर सिमटे हैं। घरों में लगे स्मार्ट वाटर मीटर द्वारा भेजे गए सिग्नल पर मीटर रीडर की मशीन सेंसर की मदद से घर के बाहर ही रहकर रीडिंग ले लेगी।

फिलहाल 22 पैमानों पर परखी जा रही इलाके की सप्लाई नत्थनपुर में इन दिनों पेयजल सप्लाई और गुणवत्ता के लिहाज से 22 पैमानों पर टेस्टिंग चल रही है। जल संस्थान और कार्यदायी संस्था की टीम नियमित क्षेत्र में टेस्टिंग के दौरान फील्ड विजिट कर रही है। इन मानकों पर पेयजल सप्लाई लगातार तीन सौ दिनों तक 16 घंटे, 12 मीटर ऊंचाई के प्रेशर से देने, वाटर क्वालिटी, लैब टेस्ट समेत अन्य मानक शामिल हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email