हल्द्वानी- 2 मार्च। मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 12 दिवसीय “उद्यमिता विकास कार्यक्रम” के तृतीय दिवस श्रीमती किरन जोशी मुख्य वक्ता रहीं। उन्होंने सफल उद्यमिता हेतु आवश्यक अवयव क्रिटिकल थिंकिंग (Critical Thinking) विषय पर छात्र-छात्राओं को बहुपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सफल उसमी बनने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सोच में अत्यंत व्यापकता लानी होगी। उन्होंने सफल उद्यमियों के उदाहरण के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों द्वारा क्रिटिकल थिंकिंग को समझाया। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को समय प्रबंधन के गुर भी कार सिखाए।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० प्रेम प्रकाश द्वारा सभी प्रतिभागियों को उद्यमिता की मूल भावना आत्मसात करने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया की कार्यशाला में पधार रहे विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों में ही सफलता के गुर छिपे हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा उद्यमिता में सीखे गये बिन्दुओं के आधार पर नवीन परियोजनाओं का निर्माण कर प्रस्तुति दी गयी। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने व्यवसायों के विभिन्न आयामों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
अंत में में सुधीर नैनवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ० नरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ० अनीता जोशी, डॉ० टी सी पाण्डे, डॉ० नवल लोहनी आदि उपस्थित रहे।
Related posts:
- गवर्नमेंट पी जी कॉलेज उत्तरकाशी में बनेगा देवभूमि उद्यमिता योजना का केंद्र
- उत्तराखंड के युवाओं को सशक्त करना श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का उद्देश्य —प्रोफेसर एन.के. जोशी
- देवभूमि उद्यमिता योजना: पी जी कॉलेज अगस्त्यमुनि के डॉ० वी के शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त किया
- विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में उद्यमी विकास हेतु बूट कैम्प का आयोजन
- 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ, छात्र सीखेंगे स्वरोजगार के गुर
- कौशल विकास: प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में स्थापित होगा देवभूमि उद्यमिता केंद्र