Top Banner
विकासनगर विकास नगर में 16 करोड़ की योजना से 380 हेक्टेयर कृषि भूमि होगी सिंचित

विकासनगर विकास नगर में 16 करोड़ की योजना से 380 हेक्टेयर कृषि भूमि होगी सिंचित

भविष्य में विकासनगर विकास खण्ड के कंडी क्षेत्र के गांवों में सिंचाई की कोई समस्या नहीं होगी। इन गांवों के लिए तैयार की जा रही लिफ्ट सिंचाई योजना लगभग पूरी हो चुकी है। एक माह के अंदर इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इससे लगभग 380 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। वर्तमान समय में कृषि वर्षा पर निर्भर है।

किसानों का कहना है कि इस इलाके की जमीन काफी उपजाऊ है। किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी तो उत्पादन बढ़ेगा। इससे उनकी आय भी बढ़ेगी। इस क्षेत्र में सिंचाई की समस्या को देखते हुए सरकार ने करीब 16 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी।

इसका काम साल 2017-18 में शुरू हुआ था। योजना से पपड़ियां, भूड़, तौली, लांघा, पश्ता, पीपलसर, पसोली, डूंगा, डूंगाखेत समेत 10 से अधिक गांवों की कृषि भूमि सिंचित होगी। इसके तहत कटापत्थर नहर से पानी निकाला जायेगा। सिंचाई विभाग के ट्यूबवेल डिवीजन के सहायक अभियंता किंसुक गोयल ने बताया कि योजना पर काम लगभग पूरा हो चुका है। फिलहाल स्टार्टर पैनल का काम चल रहा है। टैंकों का परीक्षण लंबित है। एक पंप हाउस का निर्माण कराया गया है। एक माह में योजना शुरू कर दी जायेगी।

Please share the Post to: