Top Banner Top Banner
विश्वविद्यालयों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी

विश्वविद्यालयों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी

देहरादून: राज्य सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा, परिणाम और छात्र संघ चुनाव में एकरूपता लाने के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। अब कोई भी राज्य विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सरकारी कॉलेज, सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेज और सेल्फ फाइनेंस संस्थान मनमाने ढंग से काम नहीं कर सकेंगे। यह आदेश उच्च शिक्षा अपर सचिव ने जारी किया है. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को जारी किया।

उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर इस विषय पर मंथन के बाद छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य विश्वविद्यालयों और राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में समानता लाने के उद्देश्य से शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसका पालन करना अब अनिवार्य होगा. शैक्षणिक कैलेंडर में ये तिथियां महत्वपूर्ण हैं शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, विश्वविद्यालय 20 अप्रैल से प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा।

स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की तारीख 19 मई से 6 जून 2024 तक तय की गई है। जो छात्र स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें 30 अप्रैल से 31 मई तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से 20 जून के बीच पूरी की जाएगी. विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 21 जून से 10 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 11 एवं 12 जुलाई 2024 को सभी महाविद्यालयों में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के सभी प्रवेश 13 जुलाई तक पूर्ण कर लिये जायें। 13 से 25 जुलाई तक स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी सेमेस्टर का परीक्षा शुल्क जमा किया जाएगा। छात्रों को स्नातकोत्तर डिग्री में प्रवेश के लिए 1 जुलाई, 2024 तक पंजीकरण कराना होगा। 30 सितंबर 2024 से पहले छात्र संघ चुनाव कराने हैं। 1 से 20 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। विषम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम 20 जनवरी, 2025 तक घोषित किया जाएगा। नवंबर 2024 में सभी विश्वविद्यालयों को दीक्षांत समारोह आयोजित करना होगा। 21 जनवरी 2025 से सम सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email