Top Banner Top Banner
ग्राफिक एरा में एआईसीटीई का बूट कैंप शुरू

ग्राफिक एरा में एआईसीटीई का बूट कैंप शुरू

देहरादून, 29 अप्रैल। इनोवेशन, डिज़ाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप का बूट कैंप आज से ग्राफिक एरा में शुरू हो गया। बूट कैंप में विशेषज्ञों ने विभिन्न राज्यों के युवकों को बेहतर उद्यमी बनने के लिए टिप्स दिए।

बूट कैंप का उद्घाटन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन प्रो. टी.जी. सीताराम ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से किया। देश भर से 9 प्रमुख संस्थाओं को बूट कैंप के तीसरे चरण के लिए चुना गया है, इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल है। पांच दिवसीय बूट कैंप के पहले दिन आज कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं को अलग सोच रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रश्न पूछने से डरना नहीं चाहिए क्योंकि जिज्ञासा ही नए व बेहतर आविष्कारों को जन्म देती है। 

कार्यक्रम में डायरेक्टरेट ऑफ इंडस्ट्रीज के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में स्टार्टअप का इकोसिस्टम बन रहा है। नए उद्योगों व स्टार्टअप्स के लिए अब बहुत से दरवाजे खुल गए हैं। इसमें सफल होने के लिए जरूरी है कि युवा अपने अंदर एंटरप्रेन्योरशिप का जोश जगाए।

बूट कैंप में एक्सपर्ट सेशन का भी आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने आज विभिन्न राज्यों से आए छात्र- छात्राओं को एंटरप्रेन्योर बनने की राह में आने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने के उपायों के बारे में जानकारी दी। सेशन में बड़ी रोचक प्रतिस्पर्धाएं भी हुई। इस मौके पर देश के अलग- अलग संस्थानों से आए छात्र- छात्राओं ने खुद से बनाए आविष्कारों की प्रदर्शनी भी लगाई।

कार्यक्रम का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ़ एजूकेशन के इन्नोवेटिव सेल और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने किया। कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ इन्नोवेशन सेल के स्टार्टअप फैलो गोपाल शर्मा, वाधवानी फाऊंडेशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अमित सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के एचओडी डॉ. सचिन घई, डिपार्टमेंट ऑफ़ फूड टेक्नोलॉजी के एचओडी डॉ. विनोद कुमार, एल एन एम इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, राजस्थान की डॉ. शीनू जैन और कार्यक्रम संयोजक डॉ. बृजेश प्रसाद भी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email