विकासखंड थराली के पास्तौली निवासी शुभम रावत का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर पूरे जिले सहित पिंडर घाटी में खुशी का माहौल है। शुभम रावत के पिता खुशहाल सिंह रावत अध्यापक तथा माता प्रेमा रावत अध्यापिका है। शुभम की शिक्षा दीक्षा उनके ननिहाल तलवाड़ी में हुई उनकी प्राथमिक शिक्षा आदर्श पब्लिक स्कूल तलवाड़ी मैं हुई और इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी तथा बीएससी डीएवी देहरादून से हुई शुभम स्कूली जीवन से ही मेघावी छात्र रहे उनका एयरफोर्स में जाना एक उद्देश्य था। वो खुश हैं कि उनका सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट अगर हार्ड वर्क करें तो सफलता जरूर मिलती है।