Top Banner
प्रधानाचार्य अतर सिंह चौहान के सेवानिवृति पर विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित

प्रधानाचार्य अतर सिंह चौहान के सेवानिवृति पर विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित

राजकीय इंटर कॉलेज कचटा गांगरौ (ब्लॉक कालसी) के प्रधानाचार्य श्री अतर सिंह चौहान 36 वर्षों कि अमूल्य राजकीय सेवा से 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत हो गए, सेवानिवृत होने के एवज में आज़ विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं क्षेत्र वासियों ने भावभीनी विदाई दी।

वर्ष 1988 से राजकीय सेवा में एक शिक्षक के रूप में सेवा शुरू करने वाले अतर सिंह चौहान जी ने कई विद्यालयों में शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के रूप में अपनी अलग छाप छोड़ी। उन्हें कुछ अवधि तक प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी कालसी के रूप में कार्य करने का भी अवसर प्राप्त हुआ। उक्त अवधि में चौहान जी द्वारा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रयास किए गए। जिस कारण अतर सिंह चौहान जी को कालसी ब्लॉक में अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाना जाता गया है।

दिनांक 31/3/2024 को विदाई समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता खजान दत्त शर्मा नें विद्यालय परिवार की ओर से विदाई प्रशस्ति पत्र का वाचन किया एवं प्रधानाचार्य जी के अथक प्रयासों से किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
विदाई समारोह के अंतिम में प्रधानाचार्य महोदय ने अपने 36 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहाँ कि साथी शिक्षकों ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने विद्यालय के मुखिया होने के नाते अपने अनुभवों को याद कर बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग को वह हमेशा याद रखेंगे क्योंकि उन्होंने हर मुश्किल घड़ी में विद्यालय हित में विधालय परिवार का भरपुर सहयोग दिया है l इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर सात गाँव के जनमानस को धन्यवाद प्रेषित किया l

इस भावभीनी विदाई समारोह में खजान दत्त शर्मा, जय प्रकाश नाथ, जितेंद्र बंदूनी,चन्द्रमौलेश्वर सेमवाल, शिशुपाल कंडारी, जितेंद्र धीमान, प्रवीण कुमार जोशी, पूनम चौहान, पूर्णिमा चौहान, महावीर सिंह चौहान, अमर सिंह स्याणा, गोविन्द सिंह चौहान, गब्बर सिंह चौहान आदि सात गाँव के प्रबुद्ध अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंl

Please share the Post to: