दुःखद: उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणव नेगी का निधन, घर में मचा कोहराम

दुःखद: उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणव नेगी का निधन, घर में मचा कोहराम

मूल रूप से उत्तराखंड टिहरी जनपद के रहने वाले मेजर प्रणव सिंह नेगी पुत्र सुदर्शन सिंह नेगी कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणव नेगी का निधन हो गया। प्रणव नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे।

वर्तमान में ,वह लेह में  94 मीडियम रेजिमेंट,, 18  ALTLARI बटालियन में तैनात थे। कल ही उनके पिताजी से उनकी वार्ता भी हुई थी। प्रणव नेगी की उम्र 36 साल थी. इन दिनों वो कारगिल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि सोमवार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणव नेगी की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना में तैनात प्रणव नेगी पीछे अपने माता -पिता, दो छोटी बहन ,पत्नी और और एक डेढ़ वर्षीय पुत्र छोड़ गए है।

देश इस सैनिक की शहादत को नमन करता है। उनका विवाह तीन वर्ष पूर्व ही हुआ था। माता-पिता का एकमात्र सहारा उत्तराखंड का सपूत प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान भानियावाला  ही लाया जाएगा।