उत्तराखंड के चंपावत जिले में बुधवार को एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से उसके नीचे दबकर दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। चंपावत के पुलिस अधीक्षक गणपति ने बताया कि दुर्घटना दोपहर बाद सूखीढांग-मिनार मार्ग पर उस समय हुई, जब तलियाबांज हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राएं घर लौट रही थीं।
अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्राएं बुढ़म क्षेत्र के सुकनी गांव की कविता (17) और अनीता (16) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं पैदल घर आ रही थीं लेकिन रास्ते में वे सड़क निर्माण के लिए सामान ढो रहे टैक्टर ट्राली में सवार हो गईं। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही टैक्टर थोड़ी दूर पहुंचा कि तभी अचानक ट्रॉली पलट गई और दोनों उसके नीचे दब गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त किया। घटना की सूचना मिलते ही पुष्कर धामी ने उनके परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल लाया गया है।
Related posts:
- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रों की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई, एक छात्र की मौत
- रोपवे की बैरिंग टूटने से मचा हड़कंप, हवा में लटकी 13 पर्यटकों की जिंदगी
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- धामी ने कुमाऊं अंचल के 17 प्रमुख धामों के लिए गलियारा बनाने का ऐलान किया
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- आने वाले समय में चंपावत में स्थापित होंगे विकास के नए आयाम : धामी