मैं जानकी हूं, मुझे जानकी ही रहने दो, मैं सीता हूं, मैं मिथलेश हूं, मैं मां हूं, मुझे मां ही रहने दो अश्रु भरी पलकों से डॉक्टर पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने अपने विदाई समारोह के अवसर पर सभागार को आत्मविभोर कर दिया। दिनांक 29 जून 2024 को महाविद्यालय के डॉ॰ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में प्राचार्य प्रो॰ जानकी पंवार का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य प्रो॰ जानकी पंवार द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तदोपरांत सभी विभागों द्वारा प्राचार्य प्रो॰ जानकी पंवार को पुष्प गुच्छ भेंट किये ।
विदाई समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम प्रो॰ मुरलीधर कुशवाहा ने बताया कि हमारी प्राचार्य के समय कॉलेज को सर्वाधिक सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने अपनी कविता के जरिए कॉलेज की सफलता का विवरण प्रस्तुत किया। प्रोफेसर प्रीति रानी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि आपने हम सबको समानता का अवसर दिया जिसके लिए सदैव हम ऋणी रहेंगे।
चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रमेश चौहान ने कहा कि हमें स्वयं जब कभी प्रशासनिक जानकारी लेनी होती थी तो प्राचार्य जानकी पंवार आगे रहती थी इसलिए सभी कार्य समय से पूर्ण हो जाते थे। इस अवसर पर डॉ॰ शोभा रावत ने प्राचार्य के जीवन परिचय को बताते हुए कहा कि एक महिला होने के साथ साथ प्राचार्य के किरदार को बखूबी निभाया।
प्रो॰ ममता नैथानी (डिप्टी डायरेक्टर) ने बताया कि मेहनत, कुशलता, सफलता अगर किसी शख्स में है तो वह जानकी पंवार में है, अगर एक भी हिस्सा अपने जीवन में अपना सको तो सफल होना निश्चित है पूर्व प्राचार्य प्रो॰ पुष्पा उनियाल ने बताया कि जानकी मेरी बचपन की दोस्त रही है मुझे कभी शिकायत शब्द उनके जीवन में नहीं मिला है यही हमारी मित्रता रही है।
डॉ॰ संदीप कुमार ने उपहार भेंट करते हुए कहा कि हर किसी में ऐसे संस्कार हो जाएंगे तो सफलता निश्चित है। डॉ॰ हीरा सिंह ने बताया कि जो कार्य प्राचार्य जानकी पंवार ने स्पोर्ट्स विभाग के लिए किया। उनका मैं सदैव ॠणी रहेगा।
डॉ॰ संत कुमार ने प्राचार्य का धन्यवाद अर्पित किया, स्टाफ क्लब की संयोजक डॉ सुनीता नेगी ने विदाई समारोह के कार्यक्रम के आयोजन के बारे में बताते हुए मंच पर आनंद विभोर हो गई और उनके विदाई समारोह पर पूरा मंच आंसुओं से भर गया प्राचार्य प्रो॰ जानकी पंवार के बड़े अनुराग (कर्नल) पंवार ने कहा कि मैंने अपने जीवन में एक माता, एक शिक्षिका, एक विशिष्ट नारी को देखा है जो अद्भुत है।
विदाई समारोह में डॉ॰ अर्चना कंडारी, श्रीमती अनीता धस्माना, डॉ॰ सुरेश सिंह, डॉ॰ श्रद्धा सिंह, डॉ॰ नेहा कुकरेती, डॉ॰ धर्मेंद्र, डॉ॰ सोमेश दौंढियाल, डॉ॰ ममता रावत, डॉ॰ सुनीता नौटियाल, डॉ मीनाक्षी वर्मा, श्रीमती अंजू रावत, डॉ॰ नवरत्न सिंह ने भी अपने अपने विचार रखें। लोहाघाट से डॉ॰ लता कैड़ा एवं लक्सर से पधारी प्रो॰ सीमा चौधरी ने अपनी श्रद्धा से महाविद्यालय के गौरा देवी सभागार हेतु 25-25 हजार रुपए की धनराशि दान स्वरूप प्रदान की।
डॉक्टर जुनिश कुमार ने गजल और शायरी से हाल में बैठे मेहमानों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. अंत में महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023/24 की वार्षिक पत्रिका वातायन का विमोचन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा किया गया ।
प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार की बड़ी बहू ने कहा कि मुझे फक्र है कि मुझे उनकी सेवा का अवसर मिला है।
विदाई समारोह के अंत में रुंधे गले से प्राचार्य प्रो॰ जानकी पंवार ने उच्च शिक्षा उत्तराखंड, समस्त जनमानस एवं जिन लोगों से भी मैं रूबरू हुई हूं उन सबका आभार व्यक्त करती हूं। मेरा जीवन कर्तव्यनिष्ठ से गुजरा है, समाज, छात्र, शिक्षक, देश, जल, जीवन, अनुशासन, विज्ञान, भगवान, जंगल, ईमानदारी ये सब मेरे जीवन के अभिन्न हिस्सा थे और आखिरी सांस तक रहेंगे. मैंने नियमों में रहकर जीवन जिया है। मैने सदैव सीखा है और सीखने की ललक ने मुझे इस पद तक पहुंचाया है. आप आगे बढ़ो, यही हमारी परंपरा है, यही हमारी सोच है, अपनापन, धैर्य और सेवा को जीवन का आधार बनाकर जीने का संकल्प जारी रखो। मेरा रिटायरमेंट हो रहा लेकिन मैं रिटायर नहीं हो रही हूं, भविष्य में जब-जब अवसर मिलेगा मैं तत्पर रहूंगी, सजग रहूंगी और अपने उदगार में कहते कहते पूरा सभागार रोने लगा. हर किसी के मुंह से बस यही निकल रहा था ऐसी प्राचार्य कभी नहीं मिलेगी जैसी हमारी प्राचार्य प्रो॰ जानकी पंवार रही है ।
इसके साथ ही डॉ॰ सुषमा भट्ट थलेडी द्वारा बेहतरीन ढंग से मंच का संचालन किया गया और उन्होंने आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही एन॰सी॰सी॰, एन॰एस॰एस॰ एवं रोवर्स रेंजर्स ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई डॉ॰ बी॰सी॰ शाह, प्रो॰ आशा देवी, डॉ॰ अभिषेक गोयल, डॉ॰ किशोर चौहान, डॉ॰ वंदना चौहान, डॉ॰ भागवत सिंह रावत, डॉ॰ सुशील बहुगुणा, डॉ संतोष कुमार गुप्ता, डॉ॰ सरिता चौहान, डॉ॰ संजीव कुमार, डॉ॰ विनोद सिंह, डॉ॰ चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ॰ चंद्रप्रभा भारती, श्री सुभाष कुमार, डॉ॰ अंकेश चौहान, मीडिया प्रभारी डॉ॰ रिचा जैन, डॉ॰ डी॰एस॰ चौहान आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता (कोषाध्यक्ष स्टाफ क्लब) ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।