उत्तराखंड की 5 सीटों पर बीजेपी ने लहराया परचम, देखें विजेताओं की लिस्ट…

उत्तराखंड की 5 सीटों पर बीजेपी ने लहराया परचम, देखें विजेताओं की लिस्ट…

उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। यहां की पांचों सीटों पर बीजेपी ने परचम फहरा दिया है। इस दौरान गढ़वाल सीट पर अनिल बलूनी, टिहरी सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत, अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा और नैनीताल सीट पर अजय भट्ट ने जीत दर्ज की है। इसके यहां टिहरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार ने बीजेपी की टक्कर दी थी, लेकिन वह हार गए। तो वहीं, अन्य सीटों पर बीजेपी का सीधे कांग्रेस से मुकाबला था।

उत्तराखंड की सभी सीटों पर जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही विपक्ष पर हमला बोला। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे भी फोड़े।

यहां देखिए बीेजेपी के विनर्स की लिस्ट…

लोकसभा सीटविजेतापार्टीहारेपार्टी
गढ़वालअनिल बलूनीबीजेपीगणेश गोदियाल कांग्रेस
टिहरीमाला राज्य लक्ष्मी शाहबीजेपीबॉबी पंवार निर्दलीय
हरिद्वारत्रिवेंद्र सिंह रावतबीजेपीवीरेंद्र रावत कांग्रेस
अल्मोड़ाअजय टम्टाबीजेपीप्रदीप टम्टाकांग्रेस
नैनीतालअजय भट्टबीजेपीप्रकाश जोशीकांग्रेस
Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email