Top Banner
ग्राफिक एरा में ग्राफेस्ट-2024 की शाम बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान का जादू चला

ग्राफिक एरा में ग्राफेस्ट-2024 की शाम बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान का जादू चला

नादान परिन्दे घर आ जा, क्यों देश विदेश फिरे मारा…

भीमताल, 1 जून। प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक मोहित चौहान ने आज अपने गानों से भीमताल के खुशनुमा माहौल को एक यादगार शाम में बदल दिया। हजारों छात्र-छात्राएं मोहित गानों पर जम कर नाचे। ये यादगार मौका था ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट-2024 का। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने ग्राफेस्ट-2024 का उद्घाटन करते हुए कहा कि पढ़ाई और उसके बाद कामयाब प्रोफेशनल बनने के साथ जो सबसे जरूरी है, वह है बेहतर इंसान बनना।

डॉ० घनशाला ने कहा जीवन में बेहतर इंसान बनने के लिए – टीम भावना, अनुशासन और दूसरों की मदद करने का जज्बा सबसे महत्वपूर्ण है। ग्राफिक एरा युवाओं को केवल कुशल प्रोफेशनल के रूप में ही तैयार नहीं करता बल्कि उन्हें अपने स्टार्टअप शुरू करने और नई खोजों के लिए भी तैयार करता है। ग्राफिक एरा को मिले कई महत्वपूर्ण पेटेंट और सफल स्टार्टअप इसी को नुमायाँ करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह युवाओं को टीम के रूप में कार्य करने, नेतृत्व और अनुशासन सिखाते हैं। डॉ० घनशाला ने ग्राफेस्ट के बेहतरीन आयोजन पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की सराहना की।

ग्राफेस्ट की पहली शाम वॉलीउड सिंगर मोहित चौहान ने कई गाने सुनाये। आवाज के जादूगर मोहित चौहान ने “नादान परिदें घर आजा, क्यों देश विदेश फिरे मारा, क्यों हाल बेहाल थका हारा, क्यों रात बिरात का बेजारा, ओ नादान परिन्दे घर आ जा” गाने से युवाओं का जोश इतना बढ़ा दिया कि थिरकते कदम तेजी से नाचने लगे।

मोहित चौहान ने छात्र-छात्राओं की फरमाइश पर जब वी मेट फिल्म का गाना “ना है ये पाना ना खोना ही है, तेरा ना होना जाने क्यूं होना ही है. तुमसे ही दिन होता है, सुरमई ही शाम आती तुमसे ही..”. अनजाना अनजानी फिल्म का गाना ‘हर पल लम्हा मैं कैसे सहता हूं हर पल लम्हा में खुद से ये कहता रहता हूं तूझे भुला दिया ओ तूझे भुला दिया ओ जैसे गाने सुनाकर युवाओं का दिल जीत लिया।

ग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ अनुशासन और स्वास्थ्य पर ध्यान देने तथा पूरी लगन एवं निष्ठा से पढ़ाई करके अभिभावकों व ग्राफिक एरा का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया।

दो दिवसीय ग्राफेस्ट के दूसरे दिन कल डीजे नाइट का आयोजन किया जायेगा। आज समारोह का संचालन साहिब सबलोक ने किया। ग्राफेस्ट में विश्वविद्यालय के भीमताल व हल्द्वानी परिसर के छात्र-छात्राएं व शिक्षक भाग ले रहे हैं। आंधी और बारिश के बावजूद युवाओं का जोश जरा भी कम नही हुआ। समारोह में यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के निदेशक कर्नल अनिल कुमार नायर हल्द्वानी कैम्पस के निदेशक डॉ० मनीष बिष्ट, डीन एकेडमिक्स डॉ० मनोज लोहानी समेत कई शिक्षक और हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Please share the Post to: