धामी सरकार इन 16 मंदिरों का कराएगी सुंदरीकरण

धामी सरकार इन 16 मंदिरों का कराएगी सुंदरीकरण

देवभूमि में चारधाम की तरह अब मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण मंदिरों और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार तेजी से कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस मिशन के तहत पहले चरण में 16 में से नौ मंदिरों की मरम्मत के लिए 30.12 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। प्रसिद्ध कौंचीधाम में एक हेलीपैड की भी तलाश की जा रही है। इस हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध होने पर हेलीपैड का निर्माण कराया जायेगा। इससे देश-विदेश से श्रद्धालु हेली सेवा के माध्यम से कैंची धाम तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

इन मंदिरों का होगा कायाकल्प

मंदिर —— जिला ——– लागत

जागेश्वर धाम – अल्मोड़ा — 11 करोड़

बैजनाथ — बागेश्वर — 1.87 करोड़

नैना देवी — नैनीताल — 11 करोड़

कैंची धाम — नैनीताल — 28.15 करोड़

पाताल रुद्रेश्वर – चंपावत — 2.31 करोड़

पाताल भुवनेश्वर – पिथौरागढ़ —- 2.43 करोड़

हाटकालिका मंदिर – पिथौरागढ़ — 6.58 करोड़

मां बाराही देवी — चंपावत — 12.54 करोड़

नंदा देवी मंदिर — अल्मोड़ा — 04 करोड़

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email