Top Banner
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम समय पर किये जाएंगे घोषित: कुलपति जोशी

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम समय पर किये जाएंगे घोषित: कुलपति जोशी

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने एक परीक्षा, एक परिणाम के तहत परीक्षा परिणाम घोषित करते शुरू कर दिए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित एक परीक्षा, एक परिणाम की कार्ययोजना के अनुसार परीक्षा परिणाम माह जून, 2024 तक घोषित किये जाने हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी एनिमेशन, बीएससी खाद्य विज्ञान, फैशन डिजाइनिंग, मत्स्य विज्ञान, होटल मैनेजमेंट, एमएससी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएस डब्ल्यू, आदि विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sdsu.co.in पर देखा जा सकता है। विश्वविद्यालय से 67 व्यावसायिक, 15 वार्षिक तथा 20 से अधिक परम्परागत पाठ्यक्रम लगभग 240 उच्च शिक्षण संस्थानों में संचालित किये जा रहे हैं, जिनकी वार्षिक तथा सम सेमेस्टर की परीक्षा माह मई, 2024 में सम्पन्न हुई हैं।

14 जून को परिणाम घोषित किये जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति जोशी ने खुशी जाहिर की और कहा कि शीघ्र ही अन्य पाठ्यक्रमों के परिणाम भी सार्वजनिक कर दिये जायेंगे। कुलपति जोशी ने बताया कि मूल्यांकन के केंद्रीयकृत व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र व्यवस्थापकों तथा मूल्यांकन प्रभारियों को शीघ्र ऑनलाइन अंक फीडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। 

इस अवसर पर सहायक परीक्षा नियन्त्रक डाॅ० हेमन्त बिष्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 90% मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही परिणाम तैयार करने की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है।

Please share the Post to: