Top Banner
ग्राफिक एरा में माइक्रोसॉफ्ट दे रहा छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग

ग्राफिक एरा में माइक्रोसॉफ्ट दे रहा छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग


देहरादून 7 जुलाई। ग्राफिक एरा में माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञ दे रहे हैं एमबीए के छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग। यह ट्रेनिंग ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में शुरू हो गई है।
सात दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में ग्राफिक एरा में बिजनेस एनालिटिक्स से एमबीए कर रहे छात्र- छात्राएं शामिल हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में कल कुलपति डॉ. संजय जसोला ने कहा कि पेशेवर दुनिया में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञों से सीख कर अपना कौशल बढ़ाना चाहिए। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मिलने वाला अनुभव उन्हें प्रोफेशनल तौर पर तैयार होने में मददगार साबित होगा। डीन एकेडमिक्स प्रो. आर. गौरी ने ट्रेनिंग प्रोग्राम को छात्र-छात्राओं के विकास के लिए अति आवश्यक बताया।
ट्रेनिंग के दौरान छात्र-छात्राओं को बिजनेस एनालिटिक्स में कैरियर बनाने के लिए आवश्यक प्रैक्टिकल नॉलेज और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा ताकि छात्र- छात्राये व्यावसायिक निर्णय लेने में सक्षम हो सके
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट ने किया।
कार्यक्रम में एचओडी डॉ. विशाल सागर, संयोजक डॉ. शगुन त्यागी, टेक्निकल ट्रेनर रजनी ठाकुर, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Please share the Post to: