जिले के तीन सौ 300 उदीयमान खिलाड़ियों का चयन करने के लिए 18 जुलाई से प्रक्रिया शुरू होगी। न्याय पंचायत से शुरू होने वाली चयन प्रक्रिया जिला स्तर पर संपन्न होगी। खेल विभाग ने इसकी तैयारी कर ली गई है। चयनित खिलाड़ियाें को 1500 रुपये महीने प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना चलाई जा रही है। इसमें जनपद के डेढ़ सौ बालक और डेढ़ सौ बालिकाओं का चयन किया जाता है। प्रथम चरण की चयन प्रक्रिया में आठ से 14 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाएं न्याय पंचायत पर प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद ब्लॉक, नगर निगम, विकास खंड, नगर पालिका स्तर पर चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने बताया कि 18 से 20 जुलाई तक होने वाली अधिकांश न्याय पंचायत स्तर की चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं को अपनी बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाणपत्र एवं जन्म प्रमाणपत्र की फोटो काॅपी एवं दो फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य है। बिना दस्तावेंजों के किसी भी बालक एवं बालिका को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
हर स्कूल से आएंगे 24 खिलाड़ी – न्याय पंचायत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल से 24 खिलाड़ी आएंगे। इनमें खेलों के छह वर्गाें से 12 बालिकाएं और 12 बालक शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों की न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता कराने के बाद चयनित खिलाड़ियाें को ब्लॉक के लिए भेजा जाएगा।