Top Banner Top Banner
उत्तराखंड: PMGSY के तहत 475 गांवों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की घोषणा

उत्तराखंड: PMGSY के तहत 475 गांवों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की घोषणा

केंद्र सरकार ने बजट 2024 में पीएमजीएसवाई चौथे चरण की घोषणा कर दी है, जिसमें उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के 250 से अधिक आबादी वाले 475 गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को यातायात संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि इन गांवों को 1844 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार से बजट मिलेगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के 475 गांवों तक सड़क पहुंचेगी। वहीं केंद्र सरकार यदि आबादी के मानकों में छूट देती है तो 200 से कम आबादी वाले 4000 गांव भी सड़क से जुड़ सकते हैं। केंद्रीय बजट में देशभर में 25,000 ग्रामीण क्षेत्रों को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पीएमजीएसवाई चौथे चरण शुरू करने की घोषणा की है।

बता दें कि पीएमजीएसवाई प्रथम तथा द्वितीय चरण में 2620 सड़कों को बनाने की स्वीकृत हुई थीं। इसमें से 2316 सड़कों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसी के साथ ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का विस्तार करने से उत्तराखंड को भी लाभ मिलेगा। इससे पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ गांवों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी और आर्थिक विकास में भी योगदान मिलेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email