मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नाबार्ड के तहत विभिन्न जिलों में विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण धनराशि स्वीकृत की है।
देहरादून जिले के रायपुर विकासखण्ड के भोपालपानी में क्षतिग्रस्त कड़ाई खाला गूल के जीर्णोद्धार और थानों मुख्य नहर के पुनर्निर्माण के लिए ₹488.40 लाख, विकासनगर में सहसपुर के ग्राम छरबा में एक नए नलकूप के निर्माण के लिए ₹156.57 लाख की मंजूरी दी गई है।
पौड़ी गढ़वाल जिले में दुगड्डा विकासखण्ड के कोटद्वार क्षेत्र की दांयी खो नहर के पुनरोद्धार के लिए ₹463.16 लाख, ग्राम ल्वाली में लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए ₹175.54 लाख, और ग्राम पैठानी में लिपट सिंचाई योजना के लिए ₹126.68 लाख स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही पोखड़ा विकासखण्ड के ग्राम किमगड़ी में भू-कटाव रोधी योजना के लिए ₹452.26 लाख और एकेश्वर में विभिन्न भू-कटाव रोधी योजनाओं के लिए कुल ₹304.13 लाख की मंजूरी प्रदान की गई है।
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया विकासखण्ड में लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए ₹100.49 लाख और द्वाराहाट विकासखण्ड की छाना नहर के जीर्णोद्धार के लिए ₹217.31 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
चमोली के पोखरी विकासखण्ड में 12 पर्वतीय नहरों के पुनरोद्धार हेतु ₹254.62 लाख, ऊधमसिंहनगर के रूद्रपुर विकासखण्ड की किच्छा और सिरसा नहरों के लिए क्रमशः ₹180.81 लाख और ₹137.10 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ऊधमसिंहनगर के सितारगंज तहसील में सिसैया नहर के आधुनिकीकरण के लिए ₹290 लाख और खटीमा तहसील में चन्देली माईनर व अन्य नहरों के पुनरोद्धार के लिए कुल ₹375.09 लाख स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही काशीपुर में बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए ₹488.0 लाख, और हरिद्वार (शहरी) विधानसभा में 50 हैंडपंपों के अधिष्ठापन के लिए ₹274.60 लाख की स्वीकृति दी गई है।
रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखण्ड में लस्तर मुख्य नहर और अन्य सिंचाई योजनाओं के लिए कुल ₹1,261.71 लाख की मंजूरी मिली है।
अंत में, नैनीताल के भीमताल में 2.5 किमी लंबे बायपास मोटर मार्ग के लिए ₹795.69 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।