Top Banner
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में राज्य आंदोलनकारियों से की मुलाकात, 10% आरक्षण के लिए जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में राज्य आंदोलनकारियों से की मुलाकात, 10% आरक्षण के लिए जताया आभार

रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों से मुलाकात की, जिन्होंने राज्य स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार का पहला दिन से ही यह लक्ष्य था कि आंदोलनकारियों को उनका अधिकार दिलाया जाए, और इसी दिशा में सरकार ने निरंतर प्रयास किए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर लोहिया पावर हाउस में बने नए हेलीपैड का विधिवत पूजा-पाठ कर लोकार्पण भी किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार जो कहती है, वह करती है, और यही उनकी कार्यशैली और संस्कृति है। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा में पेश किए गए विधेयक को राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद कानून का रूप मिल चुका है, जिससे राज्य के आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर चंपावत के देवीधुरा मंदिर के लिए भी रवाना होने से पूर्व राज्य आंदोलनकारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

Please share the Post to: