हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर में संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सांसद 2024 प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अवनींद्र कुमार जोशी, मुख्य अतिथि प्रो. पुष्पेश पांडे (प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत), स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुकुम सिंह बोरा के पुत्र श्री किशन सिंह बोरा और ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रंजीत बोरा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जोशी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अमिता प्रकाश ने किया, जबकि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ. जगदीश प्रसाद, डॉ. चंद्र प्रकाश वर्मा, डॉ. राकेश पांडे, डॉ. शालिनी थापा, और डॉ. विवेक कुमार आर्या ने अतिथियों का बैच अलंकरण और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की संयोजक प्रो. कमला धौलाखंडी ने प्रतियोगिता के उद्देश्य, उपयोगिता और संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य को निखारने और उन्हें एक उचित मंच प्रदान करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों की तैयारी के बारे में भी चर्चा की।
इस कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रमोद कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न राजनीतिक किरदारों का प्रदर्शन किया। सौरव कुमार ने लोकसभा अध्यक्ष, रूपाली रावत ने नेता प्रतिपक्ष, और सुष्मिता ने रक्षा मंत्री की भूमिका निभाई।
विपक्ष द्वारा उत्तराखंड में पर्यटन, प्रतियोगी परीक्षाओं में सरकार की साख, रक्षा, खेल आदि विषयों पर सवाल उठाए गए, जिनका सत्तापक्ष ने उत्तर दिया।
मुख्य अतिथि प्रो. पुष्पेश पांडे ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की और उनके प्रयासों पर विस्तार से बात की। विशिष्ट अतिथि किशन सिंह बोरा और ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रंजीत नयाल ने भी महाविद्यालय के इस प्रयास की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जोशी ने संयोजक प्रो. कमला धौलाखंडी, अतिथियों, विद्यार्थियों और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के जीवन में हमेशा अविस्मरणीय रहते हैं और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने का अवसर प्रदान करते हैं।
मंच संचालन डॉ. अमिता प्रकाश द्वारा किया गया।