देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जौनसार भाबर के प्रमुख तीर्थ स्थल हनोल स्थित महासू देवता मंदिर में छह सितंबर से शुरू होने वाले राजकीय मेले ‘‘जागड़ा’’ की तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंदिर में होने वाले इस प्रसिद्ध मेले के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सतपाल महाराज ने बताया कि हनोल स्थित महासू देवता मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। मेले के दौरान उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी की जाएं, ताकि इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
राज्य सरकार इस मेले के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।