Top Banner
देवप्रयाग महाविद्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

देवप्रयाग महाविद्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी (गढ़वाल) में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘राज्य स्वच्छ गंगा मिशन’ और ‘जल शक्ति मंत्रालय’ के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा जनजागरूकता रैली, वृक्षारोपण, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. अर्चना धपवाल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, देश की आजादी के महत्व और उसकी रक्षा की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। इसके बाद डॉ. सृजना राणा ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ा।

नमामि गंगे के नोडल अधिकारी, डॉ. सुबोध कुमार ने भी स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणाओं को याद करते हुए, समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों की सुरक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान “एक पौधा मां के नाम” के तहत वृक्षारोपण किया गया, और महाविद्यालय परिवार ने अलकनंदा और भागीरथी के संगम स्थल, देवप्रयाग, के लिए जनजागरूकता रैली निकाली।

डॉ. एम.ए. नौडियाल और डॉ. सृजना राणा ने स्वतंत्रता के महत्व और उसे बनाए रखने की जिम्मेदारी पर विचार साझा किए। डॉ. रंजू उनियाल ने अपने मधुर स्वर में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ. आदिल कुरेशी ने अपने शायराना अंदाज में किया। अंत में, प्राचार्य ने सभी को मिलकर देश की प्रगति के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी, डॉ. सुबोध कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षणेतर कर्मचारी, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Please share the Post to: