ऋषिकेश परिसर में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

ऋषिकेश परिसर में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी को 78वीं स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि यह आजादी हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 200 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है। इस वर्ष की स्वतंत्रता दिवस 2024 की आधिकारिक थीम ‘विकसित भारत’ है, जो 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की सरकार की दृष्टि को दर्शाती है।

समारोह के दौरान विवेकानंद हॉल में पहली बार राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ शिक्षाविद्, जैसे प्रो गुलशन कुमार ढींगरा, डॉ शिखा मंगाई, प्रो हेमलता मिश्रा, प्रो संगीता मिश्रा, प्रो एसपी सती, प्रो पुष्पांजलि आर्य, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्रो सरमन, और डॉ प्रीति खंडूरी, उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email