उत्तराखंड विधानसभा का सत्र गैरसैंण में शुरू, दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र गैरसैंण में शुरू, दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का द्वितीय सत्र बुधवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधान भवन में वंदे मातरम् के वाचन के साथ प्रारंभ हुआ। सत्र की कार्यवाही के दौरान केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत और चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को श्रद्धांजलि दी गई।

सत्र की शुरुआत में, नेता सदन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, सतपाल सिंह रावत उर्फ महाराज, धनसिंह रावत, मुन्ना सिंह चौहान, और मदन कौशिक सहित कई विधायकों ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से दिवंगत विधायकों को स्मरण किया। सत्र के आरंभ में सभी सदस्यों ने विधान भवन के द्वार पर शैलारानी रावत और कैलाश चंद्र गहतोड़ी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Please share the Post to: