डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 30 नवंबर को होगी परीक्षा

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 30 नवंबर को होगी परीक्षा

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा द्विवर्षीय डीएलएड (D.EL.Ed) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। द्विवर्षीय डीएलएड (D.El.Ed) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 30 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में प्रस्तावित है। राज्य में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIET) में संचालित द्विवर्षीय डी०एल०एड० (D.EL.Ed) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक एवं अर्ह स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किये जाते हैं।

द्विवर्षीय डीएलएड (D.EL.Ed) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक एवं अर्ह स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थी से उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) की वेबसाइट www.ukdeled.com पर दिनांक 05 सितम्बर 2024 से दिनांक 28 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। निर्धारित अन्तिम तिथि एवं समय के बाद आवेदन पत्र एवं शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email