विश्व पर्यटन दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं, पर्यटन को बताया राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़…

विश्व पर्यटन दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं, पर्यटन को बताया राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़…

देहरादून: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति, विरासत, नैसर्गिक सौंदर्य, लोक संगीत, नृत्य, हस्तशिल्प और विविध लोक परंपराएं सदैव पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चारधाम सदियों से आस्था का प्रमुख केंद्र हैं और इनका पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने पर्यटन को राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि बेहतर सड़क और हवाई कनेक्टिविटी से इसे और बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य को आर्थिक लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में एयर कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है और पहाड़ों में रेल लाइन का सपना भी जल्द ही साकार होगा। इसके साथ ही, सरकार की होमस्टे योजना से ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे न सिर्फ पर्यटन बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरें राज्य के पर्यटन का प्रमुख आधार हैं। नए पर्यटन स्थलों के विकास से रोजगार के अवसर सृजित होंगे और राज्य के समग्र विकास में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे पर्यटकों का स्वागत-सत्कार करें और राज्य की धरोहरों के संरक्षण में सहयोग दें।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email