भारी बारिश के चलते कल देहरादून समेत इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, देखें आदेश…

भारी बारिश के चलते कल देहरादून समेत इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, देखें आदेश…

भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज 12 सितम्बर, 2024 को अपरान्ह 01:00 बजे जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13.09.2024 को जनपद नैनीताल, देहरादून में कही-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। वर्तमान समय में जनपदों के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों/गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 13.09.2024 (शुक्रवार) को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए 13.09.2024 (शुक्रवार) को देहरादून , नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत उक्तानुसार समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email