Top Banner
धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह आसान, 250 पद होंगे सृजित

धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह आसान, 250 पद होंगे सृजित

हल्द्वानी: केंद्र सरकार ने हल्द्वानी स्थित स्वामी राम कैंसर अस्पताल के विस्तारीकरण को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है, जिससे इस क्षेत्र में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए नए दरवाजे खुल गए हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यहां 44 पेड़ों के कटान की अनुमति देकर अस्पताल के विस्तार का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि इस अस्पताल के बनने के बाद कैंसर रोगियों को अत्याधुनिक मशीनों से लैस चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

परियोजना की लागत और मंजूरी

राज्य कैंसर संस्थान की स्थापना के लिए 103.6565 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है, जिसमें से 2021 में 69 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। अब तक कुल 152 पदों को स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 255 नए पदों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से अस्पताल के प्रथम चरण का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। अस्पताल के दो चरणों में बनने की योजना है, जिसमें पहले चरण में वार्ड ब्लॉक और सर्विस ब्लॉक का निर्माण होगा। दूसरे चरण में डायग्नोस्टिक ब्लॉक, न्यूक्लियर मेडिसिन ब्लॉक और अन्य स्पेशलिटी विभागों की स्थापना की जाएगी।

अत्याधुनिक मशीनें और सुविधाएं

अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण जैसे सीटी सिमुलेटर, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, माइक्रोबायोलॉजी, और बायोकेमिस्ट्री लैब जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी स्थापित की जाएंगी।

रैन बसेरा और वन भूमि हस्तांतरण

कैंसर मरीजों और उनके परिवारों के लिए 141 बेड का रैन बसेरा भी बनाया जाएगा, ताकि लंबे इलाज के दौरान उनके ठहरने की सुविधा मिल सके। हल्द्वानी के 1.75 हेक्टेयर वन भूमि के हस्तांतरण को भी केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है, जिससे अस्पताल के निर्माण में कोई बाधा नहीं रहेगी।

Please share the Post to: