ग्राफिक एरा को एक और खोज पर मिला पेटेंट, कम्युनिकेशन को बेहतर करेगा ’माइक्रोस्ट्रिप’

ग्राफिक एरा को एक और खोज पर मिला पेटेंट, कम्युनिकेशन को बेहतर करेगा ’माइक्रोस्ट्रिप’

देहरादून, 12 सितम्बर। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने कम्युनिकेशन को और भी बेहतर बनाने की नई तकनीक खोज निकाली। इस खोज का पेटेंट ग्राफिक एरा के नाम दर्ज करके केन्द्र सरकार ने इस पर अपनी मोहर लगा दी है।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विभाग के डॉ० मृदुल गुप्ता ने यह खोज की। उनकी यह खोज ’1 सेकेण्ड-आर्डर माइक्रोवेव डिफ्रेन्टशिएटर’ विषय पर की गई। डॉ० गुप्ता की खोज माइक्रोस्ट्रिप आकार में काॅम्पैक्ट है और इसे किसी भी यंत्र से जोड़ना आसान है। उनकी यह खोज माइक्रोस्ट्रिप का उपयोग 5-जी मोबाइल संचार, उपग्रह संचार, वैदर माॅनिटिरिंग, रडार सिस्टम, वाई-फाई उपकरणों, काॅर्डलैस फोन आदि में किया जा सकता है। डॉ० मृदुल गुप्ता ने यह खोज प्रो० धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय के साथ मिलकर की।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email