केदारनाथ क्षेत्र में हाल ही में आई अतिवृष्टि से प्रभावित व्यवसायियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 56 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस आपदा में लिनचोली से लेकर सोनप्रयाग तक पैदल और मोटर मार्ग को गंभीर क्षति पहुंची, जिससे कई व्यवसायी प्रभावित हुए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावितों के लिए इस राहत राशि को मंजूरी दे दी है। यह सहायता राशि आपदा के कारण हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई में मदद करेगी। इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित व्यवसायियों के लिए 9 करोड़ 8 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी।
सरकार की इस पहल से स्थानीय व्यवसायियों को राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे वे अपने व्यवसायों को फिर से पटरी पर ला सकें।