प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बदरीनाथ-केदारनाथ सहित प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा और हवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बदरीनाथ-केदारनाथ सहित प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा और हवन

17 सितंबर, मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तराखंड में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के द्वारा बदरीनाथ और केदारनाथ सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। इस पूजा का उद्देश्य प्रधानमंत्री की दीर्घायु और देश की सुख-समृद्धि की कामना करना था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में बदरीनाथ, केदारनाथ, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, और सिद्धपीठ कालीमठ में विशेष पूजा संपन्न हुई।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी कि बदरीनाथ धाम में रावल, आचार्य और वेदपाठियों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम गोत्र से महाभिषेक पूजा की गई, जबकि केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक और षोडशोपचार पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्यगण, अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email