Top Banner
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक को हटाया गया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक को हटाया गया

उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक पद से हटा दिया है। इस फैसले की जानकारी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को दी गई, जिसके बाद संबंधित याचिका खारिज कर दी गई।

सरकार की ओर से बताया गया कि राहुल को 3 सितंबर 2024 के आदेश के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक पद से हटाकर मुख्य वन संरक्षक निगरानी, मूल्यांकन, आईटी एवं आधुनिकीकरण, देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की इस पद पर नियुक्ति पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

इससे पहले राहुल को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से अवैध पेड़ काटने के आरोप में हटाया गया था। उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में कई आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए थे, जिनमें राहुल की तैनाती राजाजी नेशनल पार्क में निदेशक के रूप में की गई थी।

राज्य सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई के दौरान जानकारी दी, जिसके बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

Please share the Post to: