देहरादून, 26 सितंबर 2024: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के 196 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 28 सितंबर 2024 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेज़ तैयार कर लें और आवेदन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।
यह भर्ती प्रक्रिया राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसमें उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और अन्य निर्धारित प्रक्रियाओं के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।