उत्तराखंड के रुड़की में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अवैध गौशाला में पिछले एक सप्ताह में 19 गायों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटों में 13 गायों ने दम तोड़ दिया है। कई अन्य पशु गंभीर स्थिति में हैं। पशु चिकित्सक रोहित सिंह ने बताया कि इन मौतों का कारण फूड पॉइजनिंग है।
घटना रुड़की के पनियाला रोड स्थित शिव कॉलोनी की है, जहां अवैध रूप से संचालित गौशाला में गायों की लगातार मौतें हो रही हैं। जांच में पाया गया कि पशुओं को सूखी घास, फफूंद लगी रोटियां और खराब सब्जियां खिलाई जा रही थीं, जिससे उनके जिगर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस लापरवाही के चलते कई गाय और बछड़े गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं।
गौशाला का संचालन संजय शर्मा द्वारा किया जा रहा था, जिनके पास 55 गायें थीं, लेकिन संचालन में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की जाएगी और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने प्रशासन और स्थानीय जनता में चिंता बढ़ा दी है, और पशुओं की देखभाल में हो रही लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं।