अग्निपथ योजना: अल्मोड़ा से चयनित 650 अग्निवीरों को सेना प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा

अग्निपथ योजना: अल्मोड़ा से चयनित 650 अग्निवीरों को सेना प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा

अल्मोड़ा स्थित सेना भर्ती कार्यालय से अग्निपथ योजना के अंतर्गत चयनित करीब 650 अग्निवीरों को छह माह के प्रशिक्षण के लिए देशभर के विभिन्न सेना प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आदित्य मिश्रा ने यह जानकारी साझा की है।

कर्नल मिश्रा ने आकाशवाणी और दूरदर्शन से बातचीत में बताया कि 29 अक्टूबर तक इन सभी अग्निवीरों को अलग-अलग सेना बटालियनों में प्रशिक्षण के लिए भेजने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। इन अग्निवीरों को दो नवंबर से छह माह का कड़ा और विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे भारतीय सेना में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email