मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने देहरादून स्थित आवास से वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नीम करोली बाबा के आशीर्वाद से यह लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। इस ट्रेन से कुमाऊं क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ मुंबई से हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्रों की यात्रा करने वालों को भी सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस सेवा से धार्मिक और पर्यटन स्थलों जैसे बाबा कैंची धाम, जागेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को भी यात्रा में आसानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में कई रेल परियोजनाओं पर काम हो रहा है, जिनमें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग और टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइनें शामिल हैं।
सांसद अजय भट्ट ने भी इस अवसर पर खुशी जताई और कहा कि इस नई रेल सेवा से कुमाऊं के पर्यटन स्थलों और स्थानीय निवासियों को बड़ा फायदा होगा।