ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को नए आयाम देते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा कल वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक, प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि यह हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी योजना के अंतर्गत संचालित होगी और पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी। इस सेवा के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में गंभीर रूप से घायल या अति गंभीर रोगियों को शीघ्र एम्स ऋषिकेश पहुंचाना संभव होगा।
108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर नई पहल यह हेली एंबुलेंस सेवा उत्तराखंड में पहले से संचालित 108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर तैयार की गई है, जिससे प्रदेश के किसी भी हिस्से से एम्स ऋषिकेश में तत्काल उपचार की सुविधा मिलेगी।
एम्स ऋषिकेश का यह कदम प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत बनाएगा और गंभीर मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने में अहम साबित होगा।