Top Banner
टिहरी जिले के गुलदार प्रभावित भिलंगना रेंज में ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने सोलर लाइटें, शिकारी दल और कैमरा ट्रैप लगाए

टिहरी जिले के गुलदार प्रभावित भिलंगना रेंज में ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने सोलर लाइटें, शिकारी दल और कैमरा ट्रैप लगाए

टिहरी जिले के गुलदार प्रभावित भिलंगना रेंज में ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग ने तीन गांवों में 12 सोलर लाइटें स्थापित की हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों में झाड़ियों को भी काट दिया है ताकि गुलदार झाड़ियों में छिप न सके।

वन विभाग के एसडीओ, जन्मेजय रमोला ने बताया कि इन संवेदनशील क्षेत्रों में विभागीय टीम नियमित रूप से वाहनों के माध्यम से गश्त कर रही है।

इसके अतिरिक्त, टिहरी के प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर ने जानकारी दी कि गुलदार से प्रभावित पुरवाल गांव में वन विभाग ने शिकारी दल, पिंजरे और कैमरा ट्रैप लगाए हैं ताकि गुलदार को पकड़ा या मारा जा सके। इस प्रकार की योजनाओं से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास जारी है।

Please share the Post to: