देहरादून जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के लिए विशेष देखभाल की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी, क्योंकि निक्कू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) वार्ड को सक्रिय करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस वार्ड के लिए नर्सिंग स्टाफ की साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है।
नर्सिंग स्टाफ के लिए विशेष प्रोत्साहन
निक्कू वार्ड में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को हर तीन माह में 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि दी जाएगी, जो उनकी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
सुविधाओं का विस्तार
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बच्चों को लाने और ले जाने के लिए एक समर्पित वाहन की भी व्यवस्था की है, जो केवल शिशुओं के परिवहन के काम आएगा। इस पहल से नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल और त्वरित सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
इस प्रयास से देहरादून जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और उन्नति हो रही है, जिससे नवजात शिशुओं को विशेष देखभाल मिल सकेगी।