Top Banner
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की स्वयंसेवी सुषमा धर्मशाला में साहसिक शिविर में लेंगी भाग

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की स्वयंसेवी सुषमा धर्मशाला में साहसिक शिविर में लेंगी भाग

ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की स्वयंसेवी सुषमा का चयन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान में आयोजित 10 दिवसीय साहसिक कार्यक्रम शिविर 2024-25 के लिए किया गया है। इस शिविर में सुषमा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने जानकारी दी कि सुषमा को प्रदेश के उत्कृष्ट स्वयंसेवी के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुषमा विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं और विगत वर्ष आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी के रूप में सम्मानित किया गया था।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार जोशी और परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने सुषमा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लिए गर्व का विषय है।

Please share the Post to: