रुड़की में सहायक परिवहन निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रुड़की में सहायक परिवहन निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार को विजिलेंस टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी शुरू कर दी है और उसकी चल-अचल संपत्ति के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में बताया कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुड़की आते हैं और नीरज कुमार प्रति ट्रक 2500 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। हर महीने के हिसाब से 10 हजार रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा था। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।

विजिलेंस टीम ने जांच के बाद शिकायत सही पाई और जाल बिछाकर सहायक परिवहन निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रुड़की स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए विजिलेंस टीम अपने साथ ले गई और उसके आवास व अन्य संपत्तियों की जांच शुरू की।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email