Top Banner
अल्मोड़ा बस हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने लिया एक्शन, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख की सहायता

अल्मोड़ा बस हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने लिया एक्शन, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख की सहायता

अल्मोड़ा में सोमवार सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कदम उठाए हैं। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सीएम धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ (प्रवर्तन) को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का ऐलान किया है।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। घायलों के रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

Please share the Post to: