Top Banner Top Banner
भराड़ीसैंण में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, बदरीनाथ मास्टर प्लान की प्रगति का लिया जायजा

भराड़ीसैंण में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, बदरीनाथ मास्टर प्लान की प्रगति का लिया जायजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के साथ पहाड़ी जिलों के विकास कार्यों की लगातार समीक्षा में व्यस्त हैं। सोमवार की रात गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण में बिताने के बाद उन्होंने मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उनके साथ चमोली जिले के डीएम संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पंवार भी मौजूद रहे।

बदरीनाथ मास्टर प्लान की समीक्षा

सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान डीएम से जिले में चल रहे विकास कार्यों और हाल ही में संपन्न हुई बदरीनाथ धाम यात्रा के प्रबंधन का अपडेट लिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट, बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

बता दें कि 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। हालांकि, मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य सर्दियों में भी जारी रहेंगे।

कानून व्यवस्था पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के एसपी सर्वेश पंवार से जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सुरक्षा प्रबंध सुव्यवस्थित हों।

उपचुनाव प्रचार और सीएम का दौरा

बुधवार, 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। मुख्यमंत्री ने इस उपचुनाव के लिए व्यापक प्रचार किया है और कई दिनों से पहाड़ी जिलों में सक्रिय हैं। 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे।

सीएम धामी ने अपनी गतिविधियों के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, “गैरसैंण दौरे पर आज प्रातः भ्रमण के दौरान बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों और चमोली जिले से संबंधित अन्य विकास योजनाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।”

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email