Top Banner
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया चकबंदी लेखपाल, विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया चकबंदी लेखपाल, विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में तैनात चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने की। मामले की तह तक जाने के लिए आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर संपत्ति की जांच भी जारी है।

क्या है मामला?

पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत दी थी कि उसकी माता के नाम पर प्रहलादपुर खानपुर में स्थित कृषि भूमि को आबादी क्षेत्र में बदलने के एवज में चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई, जिसके आधार पर विजिलेंस टीम ने जांच की और शिकायत को सत्य पाया। बुधवार को बसेड़ी खादर स्थित चकबंदी कार्यालय में बृजमोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आरोपी के आवास और अन्य संभावित ठिकानों पर छानबीन शुरू की है। टीम यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने अपने आय से अधिक संपत्ति अर्जित तो नहीं की है।

सतर्कता विभाग की अपील

सतर्कता विभाग के निदेशक वी मुरुगेशन ने विजिलेंस टीम को सफल कार्रवाई के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1064 और व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर इसकी सूचना दी जा सकती है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस का अभियान जारी

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस विभाग के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। विभाग का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में हर नागरिक का सहयोग महत्वपूर्ण है और ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत करने से ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है।

Please share the Post to: