Top Banner
बिजली दरों में गिरावट से उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को मिली राहत…

बिजली दरों में गिरावट से उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को मिली राहत…

देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने अपनी बिजली खरीद नीति में सुधार कर प्रदेश के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान अपनाई गई नई इनोवेटिव पावर परचेज स्ट्रेटजी के चलते बिजली खरीद की औसत दर में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। पहले जहां यूपीसीएल को 6.86 रुपये प्रति यूनिट पर बिजली खरीदनी पड़ती थी, वहीं अब यह दर घटकर 5.35 रुपये प्रति यूनिट हो गई है।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने जानकारी दी कि शॉर्ट टर्म मार्केट से सस्ती बिजली खरीदने की रणनीति के कारण उपभोक्ताओं को एफपीपीसीए (फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजस्टमेंट) में भी लाभ मिला है। पिछले कुछ महीनों में इस मद के तहत उपभोक्ताओं को 324 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में बिजली की कुल मांग करीब 4 करोड़ यूनिट है, जिसमें से 3.15 करोड़ यूनिट की उपलब्धता है। शेष बिजली बाजार से खरीदी जा रही है। इसके बावजूद, प्रदेश में बिजली आपूर्ति सामान्य बनाए रखने का दावा किया गया है। मंगलवार को प्रदेशभर में किसी भी प्रकार की बिजली कटौती नहीं होगी।

यूपीसीएल की इस पहल से बिजली की दरों में गिरावट आने के साथ ही प्रदेश के उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिली है।

Please share the Post to: